उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
19/09/2025
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। पुराने हो चुके उपग्रहों से लेके रॉकेट के टुकड़ों एयर अनियंत्रित टक्करों तक - पृथ्वी की कक्षा तकनीक का कब्रिस्तान बनती जा रही है । यह डाक्यूमेंट्री मेगा कॉन्स्टेलेशन जैसे स्टार लिंक और वनवेब द्वारा उत्पन्न भीड़भाड़ को उजागर करती है । और चेतावनी देती की अगर यह भीड़भाड़ जारी रही तो ‘केसलर सिंड्रोम’ जैसे भयावह हालात पैदा हो सकते हैं - जहाँ टकराव की शृंखला पृथ्वी की कक्षा को अनुपयोगी बना देगी।
यह डॉक्यूमेंटरी विश्व सरकारों, निजी अंतरिक्ष कंपनियों और विश्व नागरिकों से अपील करती है की इस बढ़ते संकट का सामान अभी करें वरना अंतरिक्ष भी धरती जैसी पर्यावरण त्रासदी का शिकार हो जाएगा ।
निर्देशक ओ पी श्रीवास्तव कहते हैं कि- “आसमान साफ़ दिख सकता है लेकिन अंतरिक्ष हआर दिन गंदा होता जा रहा है - दुनिया अंतिम सीमा ( फाइनल फ्रंटियर ) पर क़ब्ज़े की दौड़ में है पर पीछे छोड़े जा रहे कचरे के बारे में कोई नहीं सोच रहा।”