अधिवक्ता पुलिस विवाद में अधिवक्ताओं के द्वारा किये जा रहे आन्दोलन का समर्थन में RLD शामिल

राष्ट्रीय लोकदल प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने राजधानी लखनऊ को 14 मार्च को विभूति खण्ड थाना में अधिवक्ता पुलिस विवाद में अधिवक्ताओं के द्वारा किये जा रहे आन्दोलन का समर्थन करते हुये कहा है कि अधिवक्ताओं की मांग जायज है और न्यायहित में स्वीकार योग्य है।
 
 पटेल ने कहा कि होली के दिन अधिवक्ता सौरभ वर्मा एवं अधिवक्ता साथियों के साथ थाना परिसर के अन्दर पुलिस द्वारा की गयी मारपीट घोर निंदनीय है। पुलिस द्वारा ऐसा कृत्य अशोभनीय है। सम्बन्धित थाने की पुलिस जांच करेगी तो जांच की निष्पक्षता प्रभावित होगी। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से उक्त प्रकरण की जांच विशेष जांच एजेंसी से कराये जाने की मांग की जिससे की न्यायोचित कार्यवाही संभव हो सके।