लखनऊ में बारिश का कहर: जगह -जगह जलभराव, साफ - सफाई में जुटी टीम

लखनऊ में बारिश का कहर:  जगह -जगह जलभराव , नगर निगम की  टीम ने जलनिकासी और अवरुद्ध रास्तों को कर रहें साफ
 
लखनऊ , उजाला  सिटी न्यूज़ । गुरुवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर में कई इलाकों में जलभराव और अवरुद्ध रास्तों की स्थिति बन गई। हालात को देखते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सभी ZSO (ज़ोनल सैनिटरी ऑफिसर) को अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव रहने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
 
नगर निगम की टीमें सुबह से ही फील्ड में उतर गईं और जलनिकासी के लिए कई जगहों पर कार्य शुरू कर दिया। नालियों की सफाई और पंपिंग मशीनों के जरिए पानी निकाला जा रहा है ताकि आम जनता को परेशानी न हो।
 
बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया था। निगम की टीम ने तत्परता दिखाते हुए इन पेड़ों को हटवाया और यातायात सुचारु कराया।
 
नगर निगम की लगातार निगरानी और तेजी से की गई कार्रवाई के चलते हालात नियंत्रण में हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।