उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
30/12/2024
लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर रोडवेज का बड़ा हादसा
रोड किनारे ट्रक में जा घुसेडी रोडवेज बस
विरोध स्थिति में ए रैंप और स्टेशन इचांजर्ज में चालक-परिचालकों का फोन नहीं है
(उजाला सिटी न्यूज़)। असल में आपको बता दें कि लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर संचालित होने वाली हैदरगढ़ डिपो की बस यूपी 78 जेटी 5523 गोरखपुर से लखनऊ वापस आ रही थी। भसर के पास रोजा गांव सड़क के किनारे ट्रक में रोडवेज बस जा घुसी। स्ट्रीटमैट यह रही कि बस में ज्यादा यात्री नहीं थे। दुर्घटना में एक यात्री घायल हो गया। घायल चालक को रोनाही सीएससी में भर्ती किया गया। विशेष विवरण में बताया गया कि जब बस का हादसा हुआ तो सहायक क्षेत्र प्रबंधक हैदरगढ़ डिपो और स्टेशन मोबाइल को फोन किया गया। लेकिन फ़ोन नहीं उठाया गया. जबकि परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को सीयूजी नंबर उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन सीयूजी नंबर पर आने वाले कॉल्स पर परिवहन निगम अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।