उजाला सिटी न्यूज़
                                        उत्तर प्रदेश                                        
                                        लखनऊ                                        
                                        24/02/2025
                                    
                                    
	उजाला सिटी लखनऊ
	 
	राजकीय जुबली इंटर कालेज स्थित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया
	 
	सभी केंद्र व्यवस्थापकों को पूरी सुचिता और पारदर्शिता के साथ नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश
	 
	वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों के द्वारा कराई जा रही मॉनिटरिंग
	 
	सभी सेक्टर मैजिस्ट्रेट को निर्देश भ्रमणशील रहकर अपने अपने सेक्टर के केंद्रों का करें औचक निरीक्षण।