उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
29/10/2025
जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
भदोही,उजाला सिटी। जिला स्टेडियम मूसीलाटपुर में 27वीं दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विकासखंड के विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि डीएम शैलेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय घराव की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर देहात के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के संयोजक बीएसए विकास चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर, भगवानपुर चौथार भुड़की एवं जेठूपुर के बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर जूनियर स्तर की समस्त प्रतियोगिताएं दौड़ खो-खो कबड्डी बैडमिंटन फुटबॉल वॉलीबॉल तीरंदाजी कुश्ती ऊंची कूद लंबी कूद लोकगीत लोक नृत्य समूहगान का अंताक्षरी योग जिमनास्टिक की प्रतियोगिताएं हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जनपद के बेसिक शिक्षा में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही है। डीएम ने कहा कि जनपद के बेसिक शिक्षा के बच्चों में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हैं। बेहतर प्रदर्शन देने वाले बच्चों के गुरुजन कोच को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित करने की घोषणा की।
इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार उपाध्याय, समरजीत यादव, दिलीप सिंह, सुधीर सिंह, धीरेंद्र यादव, अरुण पांडेय, धीरज सिंह, अखिलेश यादव, सूबेदार यादव, सुभाषचंद्र पाल, केके मौर्य, मानिकचंद्र यादव, डीपी चक्रवर्ती, आलोक श्रीवास्तव, अरुण यति, प्रतीक मालवीय, सूर्यकांत मौर्य, योगेंद्र बहादुर सिंह, सभाजीत, डॉ.परविंदर यादव, राजेंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।