उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
18/04/2025
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने अतिथि गृह में जन-चौपाल लगाकर महिला उत्पीड़न की जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की
के के उपाध्याय,रिपोर्ट
ज्ञानपुर,भदोही,उजाला सिटि न्यूज़ । उ.प्र.राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने बुधवार को राजकीय गेस्ट हाउस सभागार में जागरूकता चौपाल, महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं महिलाओं से संबंधित योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाए जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान नीलम प्रभात ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। वर्तमान में हम सभी को मिलकर महिलाओं और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करना है। राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल स्तर पर पहुंचाने एवं विकास की धारा से पिछड़े हुए लोगों को उंगली पकड़कर विकास पथ पर लाने के लिए समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि हमें समस्त पात्रों को रोजगार प्रशिक्षण, ई श्रम कार्ड, स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आदि दिए जाने पर विशेष बल देना चाहिए। महिलाओं से संबंधित समस्त योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल विवाह, निराश्रित, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोश की गहन समीक्षा की गई। समस्त विभागीय अधिकारियों को समस्त योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।
घरेलू हिंसा व पारिवारिक समस्या ,महिला उत्पीड़न जैसी आदि समस्याएं महिला आयोग की सदस्य के समक्ष 19 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें 4 प्रार्थना पत्र का निस्तारण तुरन्त कर दिया गया एवं शेष प्रार्थना पत्र संबंधित आधिकारी को प्रेषित कर दिया गया।
महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय व सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर एएसपी शुभम अग्रवाल, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, डीईओ डॉ.पंकज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।