लिटिल जीनियस स्कूल के वार्षिकोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति।

बच्चो ने मनोहारी नृत्य कर खूब लूटी वाहवाही
 
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। गोपीगंज -----कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र  के जोगिनका गाँव मे लिटिल जीनियस स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को विद्यालय प्प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद गोपीगंज के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता व ब्लाक प्रमुख आरती सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर   माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके बाद विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने मनोहारी गीत और नृत्य के माध्यम से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत बच्चो ने गाया, देर शाम तक चले कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र छात्राओं का हौशला बढाते रहे। विद्यालय की प्रबंन्धक मनीषा सिंह ने आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिशा सिंह ने किया। इस दौरान अमित सिंह ,मिथिलेश सिंह, आशीष सिंह बघेल,अखिलेन्द्र सिंह बघेल, सलिल सिंह,रविन्द्र सिंह,राजेन्द्र बहादुर सिंह, सुरेश मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा समेत भारी संख्या में अभिभावक और छात्र छात्राएं व के गणमान्य लोग रहे।