उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
06/01/2025
सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइन अप तय
लखनऊ - उजाला सिटी न्यूज़। आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज - एशिया) में रविवार को अंतिम मैच में भारत की जूनियर अंडर-20 टीम ने प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत सिंह के 15 गोल के सहारे बांग्लादेश को 48-38 से हराया। बांग्लादेश से मरमा ने 7 गोल दागे। मैच में भारत मध्यांतर तक 24-16 से आगे था।
सोमवार 6 जनवरी को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच
यूथ पहला सेमीफाइनल : उज्बेकिस्तान बनाम बांग्लादेश (दोपहर 1 बजे)
जूनियर पहला सेमीफाइनल : उज्बेकिस्तान बनाम बांग्लादेश (दोपहर 3 बजे)
यूथ दूसरा सेमीफाइनल : भारत बनाम कजाखिस्तान (शाम 5 बजे)
जूनियर दूसरा सेमीफाइनल : भारत बनाम कजाखिस्तान (शाम 7 बजे)