इस सरकार में किसानों का विकास नहीं हो पा रहा है : लोकदल

लागत की तुलना में समर्थन मूल्य न के बराबर : लोकदल
 
गेहूं के msp से किसान मायूस, कहा- मनरेगा मजदूर की कमाई से भी कम है आमदनी : लोकदल
 
गेहूं की एसपी मात्र डेढ़ सौ रुपया बढ़ाया गया : लोकदल
 
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने  गेहूं के एसपी मूल्य मात्र डेढ़ सौ रुपए बढ़ाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि किसान इस मूल्य से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि खेती की लागत लगातार बढ़ रही है, लेकिन msp मूल्य उस अनुपात में नहीं बढ़ा. महीने की मेहनत के बाद प्रति कट्ठा मुनाफा एक मनरेगा मजदूर की एक दिन की मजदूरी से भी कम रह जाता है. किसानों का आरोप है कि 2,425 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य से कोई लाभ नहीं होने वाला. एक क्विंटल गेहूं के उत्पादन के लिए लगभग 1 से 1.5 कट्ठा जमीन की जरूरत होती है. वहीं, बुआई से कटाई तक खेत का किराया, खाद, बीज, सिंचाई, मजदूरी और जुताई में लगभग 1,300 से 1,500 रुपये तक का खर्च आता है। सरकार को इस समस्या की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठा रही, जिससे उनका विकास नहीं हो पा रहा है.