207688 परिवारों को मुख्यमंत्री ने दिया दीपावली का उपहार

कलेक्ट्रेट सभागार में मातृशक्ति का सम्मान उज्ज्वला से प्रकाशमान पर आधारित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दिया गया सब्सिडी

रिपोर्टर - के के उपाध्याय
 
भदोही,उजाला सिटी। मातृशक्ति का सम्मान 'उज्ज्वला' से प्रकाशमान आधारित दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1,500 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। बुधवार को इसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, सांसद प्रतिनिधि संजय बिंद, डीएम शैलेश कुमार आदि उपस्थित रहें।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, सांसद प्रतिनिधि संजय बिंद ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री अंत्योदय वर्ग को भी विकास की मुख्यधारा के साथ लेकर चलते हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है।
दीपावली त्यौहार पर मुख्यमंत्री ने जनपद के
207688 परिवारों को अनुदान उनके खाते में भेज कर दीपावली उपहार दिया है। डीएम ने बताया कि जनपद में 42 गैस एजेंसियों के द्वारा 207688 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन निर्गत किए गए है। सामान्य गैस रिफिल की कीमत लगभग 916 रुपया होती है। जिसमें सामान्य गैस कनेक्शनधारक को 59 रुपया की सब्सिडी दी जाती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रथम 9 गैस रिफिल पर केंद्र सरकार द्वारा 359 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष दीपावली व होली पर एक-एक गैस रिफिल की 557 रुपया की सब्सिडी देकर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाता है। डीएसओ सुनील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की गैस रिफिल की कीमत 916 रुपए है। जिसमें भारत सरकार सब्सिडी 359 रुपया तथा उत्तर प्रदेश सरकार सब्सिडी (दीपावली एवं होली पर) 557 रुपया दी जाती है।
इस मौके पर डीईओ डॉ.पंकज कुमार, समस्त सप्लाई इंस्पेक्टर, गैस वितरक एजेंसी प्रतिनिधि, लाभार्थी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।