डीसीएम सहित जर्दा व पान मसाला गायब करने का एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से पुलिस ने ख़र्च के उपरांत बचा शेष एक हजार रुपया को किया बरामद
 
के के उपाध्याय, संवाददाता । 
ज्ञानपुर,भदोही, उजाल सिटी न्यूज़ । डीसीएम सहित भारी मात्रा में जर्दा व पान मसाला चोरी कर गायब करने की घटना में शामिल वांछित अभियुक्त धरा गया। कब्जे से पुलिस ने खर्च के उपरांत शेष बचा हुआ एक हजार रुपया नगद बरामद किया। पूर्व में पुलिस द्वारा वाहन सहित पान मसाला चोरी कर गायब करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर डीसीएम ट्रक व सफेद बोरियों में 27 बॉक्स जर्दा व 101 बॉक्स पान मसाला तथा पान मसाला व जर्दा बिक्री का 48,500 रुपया नगद बरामद किया गया था।
सुजीत कुमार सिंह निवासी नोएडा ट्रांसपोर्टर एटीएस लॉजिस्टिक प्रोपराइटर द्वारा थाना कोइरौना पर सूचना दिया गया कि उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी का चालक 27 फरवरी को कानपुर से पान मसाला व जर्दा लोड कर कोलकाता के लिए निकला था। लेकिन वहां नहीं पहुंचा है। चालक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है। ट्रक वाहन में लगे जीपीएस से वाहन का लोकेशन थाना कोईरौना जनपद भदोही होने की जानकारी हो रही है। उक्त सूचना पर तत्समय ही थाना कोइरौना में धारा-316(5) भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई।
आज को थाना कोइरौना पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना में शामिल वांछित अभियुक्त राजधर यादव पुत्र लौधर यादव निवासी सूर्यभानपुर थाना कोइरौना को ग्राम चंदापुर के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से खर्च के उपरांत शेष बचा हुआ एक हजार रुपया नगद बरामद किया। वहीं 8 मार्च को पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डीसीएम ट्रक वाहन सहित पान मसाला व जर्दा चोरी व बिक्री करने वाले गिरोह में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के निशानदेही पर डीसीएम ट्रक व अलग-अलग सफेद बोरियों में 27 बॉक्स जर्दा व 101 बॉक्स पान मसाला तथा पान मसाला व जर्दा बिक्री का 48,500 रुपया नगद बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा-316(3), 318(4), 317(2) व 61(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी किया गया। गिरोह में शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है।