उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
26/10/2025
भारी मात्रा में मांस के लोथड़े, पशुओं के अवशेष सहित लगभग एक दर्जन से अधिक पशु बरामद, लगभग 10 लोग लिए गए हिरासत में
रिपोर्टर - के के उपाध्याय
भदोही,उजाला सिटी। कोतवाली पुलिस ने रविवार भोर के समय नगर के जमुंद स्थित कसाई टोला मोहल्ले में अवैध बूचड़खाने पर छापा मारा। प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वध के लिए रखे गए लगभग एक दर्जन पशु, भारी मात्रा में मांस और पशुओं के अवशेष बरामद किए गए। इस मामले में लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा।
पुलिस को शिकायतें मिली थीं कि कसाई टोला मोहल्ले में प्रतिदिन अवैध रूप से पशुओं का वध कर मांस की बिक्री की जा रही है। इन शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गईं। जिनमें लगभग 50 पुलिसकर्मी शामिल थे। इनमें कस्बा, रजपुरा, धौरहरा, कार्पेट सिटी और नई बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी भी मौजूद थे। पुलिस ने मोहल्ले को दोनों तरफ से घेर लिया। जिससे किसी को भागने का मौका नहीं मिल सका। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके पर वध किए गए पशुओं का भारी मात्रा में मांस और उनके अवशेष मिले। पुलिस ने मोहल्ले के लगभग आधा दर्जन अहातों की भी तलाशी ली। जहां लगभग एक दर्जन से अधिक पशु बंधे हुए पाए गए। पुलिस ने बरामद पशुओं, मांस और अवशेषों को जब्त कर लिया है। नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को बुलाकर पशुओं के मांस और अवशेषों को दबवाया गया। मौके से पुलिस ने लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में से कुछ को मांस खरीदने आए ग्राहक बताया जा रहा है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वैसे इससे पूर्व मार्च महीने में भी पुलिस द्वारा इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। लेकिन बावजूद इसके अवैध बुचडखाना अभी भी उसी तरह संचालित किया जा रहा था।