उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
15/10/2025
भदोही,उजाला सिटी। जनपद भदोही के जिला चिकित्सालय महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में इन दिनों संविदा पर जो डॉक्टर जिला अस्पताल में कार्यरत हैं उनकी मानवीय गतिविधि बड़ी ही दयनीय और अमानवीयपूर्ण है वहां जो भी रोगी व्याधि आम जनमानस जाता है सही तरीके से उसको ना दवा लिखी जाती है ना दवा कैसे खाना है बताई जाती है तमाम ऐसी छोटी-बड़ी समस्याओं का जिक्र कुछ पत्रकारों से पीड़ितों द्वारा किया गया तो कुछ पत्रकार बंधु संबंधित डॉक्टर से जाकर मिलने की कोशिश की और बात करने की भी उन डॉक्टरों द्वारा पत्रकारों से भी अभद्र व्यवहार बात किया गया और यह जानकारी चिकित्सा अधीक्षक से साझा करते हुए शिकायत की गई तो उनके द्वारा भी पत्रकारों से अभद्र व्यवहार यह कहते हुए किया गया कि मैं लोग आयोग से आया हूं मेरा सीएमओ और जिलाधिकारी और प्रदेश स्तर तक कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता और संविदा के जो डॉक्टर आए हैं वो नव युवक हैं जो समझ में आ रहा है वह कर रहे हैं और ऐसे ही करेंगे जिसको जो करना है वो कर कराले ऐसे शब्दों की उम्मीद एक जिला चिकित्सा से नहीं की जा सकती जब पत्रकारों के साथ यह दुर्व्यवहार है तो आम जनमानस की क्या दशा अवदशा होती होगी