अरमान खान ने तीन साल पूरे होने पर जताया आभार

लखनऊ, उजाला सिटी। शहर पश्चिमी क्षेत्र के विधायक अरमान खान ने विधायक बनने के तीन साल पूरे होने पर जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरे लोगों, पिछले 13-14 बरसों से आपके साथ सुख-दुःख का एक अटूट रिश्ता बना हुआ है और आप सब लोगों ने मिल कर जो जिम्मेदारी हमें सौपीं थी, उसे निभाते हुए आज 3 साल पूरे हो गये हैं.... इन 3 सालों के सफर में आपने जो प्यार, स्नेह और आशीर्वाद दिया है, हम उसके लिए आप सबके ज़िन्दगी भर शुक्रगुज़ार रहेंगे!

ये आप सब ही थे जिन्होंने 2022 में हमें खिलाफ माहौल में भी लखनऊ शहर से विधायक बनाया..... ये आप सब ही थे जिन्होंने हमें लखनऊ में समाजवादी पार्टी से अब तक का सबसे ज्यादा वोट पाने वाला विधायक बनाया..... ये आप सब ही थे जिन्होंने पूरे लखनऊ मंडल (6 जिलों का) में सिर्फ हमें अकेला मुस्लिम विधायक बनने का सौभाग्य दिया..... और ये आप सब ही थे जिन्होंने हमारी सेवा, हमारे कर्म को समझते हुए 2024 के लोकसभा चुनावों में भी लखनऊ पश्चिम से समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक रूप से पहली बार जीत दिलाई..... बेशक हम आपके कर्ज़दार हैं और सर्वसमाज की सेवा के ज़रिये ये क़र्ज़ उतारने की कोशिश हमेशा करते रहेंगे!

हम, हमारे करीबी, दानिशमंद-बुद्धिमान लोग लोग ये बखूबी समझते हैं कि इस राजनीतिक सफर में हमने बहुत कुछ खोया है लेकिन आपके अगाध प्रेम, दुआओं और आशीर्वाद के सामने हर दर्द, हर नुकसान बहुत छोटा है..... हमारी विधानसभा के सर्वसमाज की सम्मानित जनता के लिए, अपने साथियों के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए मन में बहुत कुछ करने की इच्छायें थी लेकिन विपक्ष में होने और दूषित राजनीति के कारण हम बहुत कुछ नहीं कर सके, जिसका हम लोगों को दुःख भी है और इसके लिए हम लोग क्षमा प्रार्थी भी हैं.... लेकिन विधायक के पद पर रहते हुए हम लोगों ने सरकारी और व्यक्तिगत स्तर पर सबके लिए क्षमता से कहीं अधिक किया भी है, जिसे भी आप सब जानते हैं।

सिर्फ लखनऊ पश्चिम ही नहीं, बल्कि लखनऊ और लखनऊ के बाहर के जिलों के लोगों के जो दुःख दर्द दूर कर सकते थे, वो भी हम लोगों ने किए। बतौर विधायक, अनछुए क्षेत्रों में हम लोगों ने विकास कार्य तो किये ही, साथ ही साथ वो चाहे गरीबों के दवा इलाज की बात हो, गरीब लड़कियों की शादी में मदद की बात हो, गरीब बच्चों की शिक्षा जारी रखने में मदद की बात हो, गरीबों को फ्री राशन देने की बात हो, जरूरतमंदों को आर्थिक मदद देने की बात हो, फ्री एम्बुलेंस सेवा देने की बात हो, कानून व्यवस्था से लोगों को न्याय दिलाने की बात हो, हम सबने हर मोर्चे पर आप सबके लिए काम करने का सच्चा प्रयास किया है। इनमे से कई काम विधायक पद की संवैधानिक जिम्मेदारियों में नहीं आते लेकिन इंसानियत के धर्म का पालन करते हुए हम लोगों ने ये काम किये थे और सदा करते रहेंगे। अभी और कई नए काम भी जनहित में जल्दी शुरू होंगे।

आप सबसे अनुरोध है, दरख्वास्त है कि अपना अमूल्य विश्वास, बेशकीमती प्यार व आशीर्वाद यूँ ही बनाये रखें..... हम लोगों को कुछ और मिले न मिले, आपका प्यार, आपका साथ, आपका भरोसा हमारे लिए बहुत है क्यूंकि वक़्त के साथ राजनीति स्वरुप बदलती है, पद आते जाते है लेकिन आप लोगों के साथ जो रिश्ता ज़िन्दगी भर के लिए बना है और इस रिश्ते की खूबसूरती, सच्चाई और पवित्रता हम लोग हमेशा यूँ ही बना कर रखना चाहते हैं।