उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
13/03/2025
अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा सीतापुर के एमएलसी पवनसिंह चौहान से मिलकर तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़ । सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गत 8 मार्च को दिनदहाड़े हुई हत्या के सम्बन्ध में अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र , वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव पाण्डेय, लखनऊ अध्यक्ष संजय सक्सेना, प्रवक्ता जितेश श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण गौतम, सचिव अजय मिश्र, रीना जैसवाल आदि पत्रकारो के साथ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित तीन सूत्री मांग पत्र मा . उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा एम एलसी सीतापुर मा. पवन कुमार सिंह चौहान को भेंट करते हुए राघवेन्द्र बाजपेई के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी, मृतक पत्रकार राघवेन्द्र के आश्रितों को 50 लाख की आर्थिक सहायता तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग की। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने हेतु मांग पत्र मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।