“चलती कंटेनर में लगी भीषण आग, ड्राइवर-खलासी ने कूदकर बचाई जान”

वाराणसी,उजाला सिटी।चलती कंटेनर में लगी आग ड्राइवर खलासी कूद कर बचाए जान बाबूसराय (भदोही) वाराणसी से खाली कर कंटेनर लेकर सूरत जा रहा ट्रक NL01AF9581 सोमवार को बाबू सराय बाजार पुल से उतरते ही अचानक शॉर्ट सर्किट का शिकार हो गया। देखते ही देखते कंटेनर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वाहन कुछ ही मिनटों में खाक हो गया।

घटना के समय कंटेनर में चालक जयकरण तथा खलासी शिवकरण, निवासी थरियांव, फतेहपुर सवार थे। आग भड़कते ही दोनों ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।