उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
22/03/2025
सायरा पब्लिक स्कूल पहुचे जापान के कालीन आयातक यशोमिची सवादा
के के उपाध्याय, संवाददाता
भदोही ,उजाला सिटी न्यूज़। जापान के हिरोशिमा निकोहान कंपनी लिमिटेड के प्रेसिडेंट यशोमिची संवादा पूरेगुलाब मेवड़ापुर स्थित सायरा पब्लिक स्कूल के बच्चों मे नोटबुक कापी व पेन वितरित कियाlवह इस समय व्यापार के सिलसिले भदोही आए हुए हैl गोपीगंज स्थित प्रमुख कालीन कंपनी मे विजिट के उपरांत स्कूल मे पढ़ रहे नन्हें मुन्ने बच्चों के पास पहुचे जहा अपने साथ ले आए नोट बुक बच्चों मे वितरित कियाl प्रंवधक मेराज अंसारी प्रधानाचार्य संजय सिंह व अन्य ने उनका स्वागत कियाl