मां बेटी के डबल मर्डर का आरोपी अरेस्ट

उजाला सिटी न्यूज़ लखनऊ।
 
 
चाकू से गला रेत कर आरोपी ने की थी मां बेटी के साथ दर्दनाक हत्याकांड को दिया था अंजाम।
 
प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने महिला व उसकी 7 वर्षीय मासूम बेटी को उतारा था मौत के घाट।
 
गिरफ्त में आया हत्याकांड का आरोपी विकास मृतिका का रिश्ते में था भतीजा।
 
हत्याकांड से मलिहाबाद के ग्रामीण इलाके में मचा था हड़कंप।
 
पुलिस ने आरोपी विकास के पास से आलाकत्ल भी किया बरामद।
 
पैसा ज़ेवरात गिफ्ट देने के बावजूद 15 दिन से बात कर दिया था बंद।
 
थाना मलिहाबाद क्षेत्र के ईसापुर की घटना।