जिले के 40 किमी के बीच एनएच-19 पर हो पैदल पुल का निर्माण

पैदल पुल निर्माण कराए जाने को लेकर युवा समाजसेवी राहुल सिंह ने लिखा केंद्र सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री को पत्र

 

भदोही,उजाला सिटी। युवा समाजसेवी राहुल सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से जनपद के पूर्वी-पश्चिमी सीमा को जोड़ रही लगभग 40 किमी के बीच नेशनल हाईवे-19 पर पैदल पुल निर्माण की मांग की है। युवा समाजसेवी ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है।

इस दौरान युवा समाजसेवी राहुल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की विशेष पहल पर एनएच-19 को सिक्स लेन में परिवर्तित कर आवागमन को जाम के झाम से मुक्त करते हुए आसान बना दिया गया है। लेकिन जनपद के पूर्वी-पश्चिमी सीमा को जोड़ रही लगभग 40 किमी के बीच एक भी पैदल पुल का निर्माण नहीं हो सका। जबकि एनएच-19 का सीमा जुड़ाव वाराणसी-प्रयागराज है तो अंतराज्यीय यातायात व्यवस्था को आसान बनाने में कसर नहीं रखती। उन्होंने कहा कि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि प्राधिकरण ने अंडरपास और ओवरब्रिज का जाल बिछाया है। पैदल पुल के निर्माण का अभाव एनएच-19 पर जनपद के पूर्वी-पश्चिमी सीमा अंतर्गत हाईस्पीड वाहन अब तक दर्जनों अकाल मौतों का कारण बनने में देर नहीं लगता है। श्री सिंह के एनएच-19 पर पूर्वी-पश्चिमी सीमा को जोड़ रही लगभग 40 किमी के बीच ऊंज, जंगीगंज, वहीदा नगर, नटवा, बाबूसराय आदि स्थानों पर पैदल पुल निर्माण कराना अतिआवश्यक है। क्योंकि 4 से 5 किमी तक मुड़ाव रोड पार करने की कोई सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को भांप कर प्रमुख स्थल जैसे विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र, बैंक, डाकघर व कारपोरेट एरिया को चिंहित कर पैदल पुल का निर्माण कराया जाना जनहित में आवश्यक साबित होगा।