सांसद डॉ विनोद बिंद ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर ई एस आई सी अस्पताल के निर्माण की मांग

सांसद डॉ विनोद बिंद ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर ई एस आई सी अस्पताल के निर्माण की मांग
 
के  के उपाध्याय, संवादता । 
 
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़ ।  समेत पूर्वांचल के कई जिलों में स्थित कालीन व अन्य उद्योग से जुड़े लाखो श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसको लेकर सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने बड़ा कदम उठाया है । नई दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की है इस दौरान सांसद ने एक पत्र प्रधानमंत्री को सौपा इस पत्र के माध्यम से कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ईएसआईसी) के माध्यम से श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने को लेकर 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की मांग की है सांसद ने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि भदोही, मिर्जापुर ,वाराणसी और जौनपुर क्षेत्र के बड़ी संख्या में परिवार कालीन कारोबार से जुड़े हैं श्रमिकों और उनके परिवारों को आवश्यक सामाजिक सुरक्षा तथा उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं ऐसे में ईएसआईसी अस्पताल अगर भदोही में खुलेगा तो इसका बड़ा लाभ लाखों बुनकरों को मिलेगा। सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने कहा कि 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना की मांग को लेकर वह प्रधानमंत्री से मिले है इस मौके पर अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई है।
 
अस्पताल की स्थापना से श्रमिकों को होगा बड़ा लाभ
 
भदोही सहित आसपास के कई जिलों में लाखों की संख्या में श्रमिक है सांसद ने जिस अस्पताल की मांग की है यह अस्पताल श्रमिकों के लिए काम करता है अगर भदोही में यह अस्पताल स्थापित होगा तो लाखों बुनकरों और उनके परिजनों को इस अस्पताल का सीधा लाभ मिलेगा इसके पूर्व सांसद में इस अस्पताल को लेकर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार को भी अवगत कराया था अब सांसद ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इस अस्पताल की मांग की है।