काऊ कैचर टीम ने नगर से पकड़ा 7 गोवंश, भेजा गौशाला

रोजाना चलाया जाएगा काऊ कैचर टीम द्वारा यह अभियान
 
रिपोर्ट- के के उपाध्याय
 
भदोही, उजाला सिटी न्यूज़ । नगर पालिका परिषद की काऊ कैचर टीम ने गुरुवार को नगर में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने नगर के विभिन्न इलाकों से 7 निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गौशाला भेज दिया। समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा यह कारवाई की गई।
दरअसल नगर में निराश्रित गोवंशों की समस्या लगातार बढ़ रही थी। सड़कों पर घूमते गोवंश से यातायात बाधित हो रहा था। पशु अक्सर सड़कों और चौराहों पर बैठ जाते थे। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था। नगर पालिका के पास काऊ कैचर वाहन होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। अखबार में इस समस्या पर खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका परिषद प्रशासन हरकत में आया। काऊ कैचर टीम ने नगर के मर्यादपट्टी, स्टेशन रोड और मेन रोड से पशुओं को पकड़ा। सभी पशुओं को औराई स्थित चीनी मिल की गौशाला में भेज दिया गया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए टीम को निर्देश दिए गए हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान रोजाना चलाया जाएगा। इससे नगर की सड़कों को
निराश्रित गोवंशों से मुक्त किया जाएगा।