भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, उत्तरी क्षेत्र तथा राज्य इकाई उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त तत्वाधान में हिंदी पखवाड़ा का समापन

लखनऊ,उजाला सिटी। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, उत्तरी क्षेत्र, अलीगंज, लखनऊ तथा राज्य इकाई उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 14.09.2025 से 30.09.2025 तक हिंदी पखवाड़ा 2025 का आयोजन किया गया l  इसके अंतर्गत हिंदी की विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे हिंदी काव्य पाठ, हिंदी निबंध लेखन, हिंदी आशुभाषण, हिंदी प्रश्नोत्तरी और हिंदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I दिनांक 30.09.2025 को कार्यालय में  राजिन्दर कुमार, अपर महानिदेशक व विभागाध्यक्ष, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ की अध्यक्षता में हिंदी पखवाड़ा 2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शंभू नाथ भगत, उपमहानिदेशक एवं क्षेत्रीय मिशन प्रमुख-I & II उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ के साथ ओम प्रकाश, निदेशक एवं राजभाषा अधिकारी, उत्तरी क्षेत्र तथा  गर्वेश राज, निदेशक एवं राजभाषा अधिकारी राज्य इकाई : उत्तर प्रदेश भी उपस्थित थे I इस अवसर पर कार्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे I 
समारोह में अपर महानिदेशक व विभागाध्यक्ष, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ द्वारा उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय, लखनऊ की गृह पत्रिका ‘भूसंदेश’ 2025, अंक 12, राज्य इकाई : उत्तर प्रदेश, लखनऊ की गृह पत्रिका, ‘वसुंधरा’ 2025, अंक 01 और डॉ. रत्नेश सिंह चंदेल, निदेशक एवं रतन कर द्वारा रचित हिंदी पुस्तक – ‘प्रदूषण : प्रभाव, कारण एवं निवारण’ तथा डॉ. वी.के. शर्मा, सेवानिवृत्त उपमाहनिदेशक द्वारा रचित हिंदी पुस्तक  ‘भूवैज्ञानिक आपदाएँ’ का विमोचन किया गया I 
अपर महानिदेशक व विभागाध्यक्ष, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ महोदय द्वारा हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना आदि पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा प्रोत्साहन योजना नकद पुरस्कार पाने वाले विजेताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया और इसके अलावा निर्णायक मंडलों को प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन करने और सभी समितियों के सदस्यों के द्वारा हिंदी पखवाड़े के आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में किए गए अथक योगदान करने और कार्यक्रम को सफल बनाने में उन्हें भी सम्मानित किया गया है I  
अपर महानिदेशक व विभागाध्यक्ष, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ महोदय ने हिंदी पखवाड़ा के आयोजन के दौरान अपने संबोधन में कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को केवल हिंदी पखवाड़े के दौरान ही नहीं अपितु संपूर्ण वर्ष कार्यालय में हिंदी में सरकारी कामकाज करने तथा हिंदी के प्रचार प्रसार में अपना अधिक से अधिक योगदान देने का अनुरोध किया I