उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
29/03/2025
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। राजकीय बाल प्रक्षीय गृह निर्वाण रिहैब सेंटर मोहान रोड लखनऊ के गंभीर रूप से बीमार हुए बच्चों को देखने के लिए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल लखनऊ मध्य के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा के साथ लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में देखने के लिए पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शरद यादव, समाजवादी पार्टी लखनऊ नगर के सचिव प्रवेश कुमार सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार एवं अनाथालय के प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से कई बच्चों की मौत हो गई तथा बहुत बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए।
रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि बच्चों को खराब खाना देने के कारण डायरिया हो गया और समय से बच्चों का इलाज न होने के कारण पांच बच्चों की मौत तथा 26 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से बीमार है।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि जब मानसिक रूप से अस्वस्थ अनाथ बच्चों को मिलने वाले भोजन में भी भ्रष्टाचार हो रहा है तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि भाजपा सरकार में कितना अधिक भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने बच्चों की मौत तथा बीमार होने की घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के विधायक एवं वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा, छात्र नेता शरद यादव एवं श्री प्रवेश सिंह तथा कई समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बच्चों से मिलकर उन्हें फल वितरण किया। उनके साथ लोकबंधु राजनारायण अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी और डॉक्टर मौजूद थे।