चोरी की घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम सम्मानित

एएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सभी पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

 
रिपोर्टर - के के उपाध्याय 
 
भदोही,उजाला सिटी। थाना चौरी अंतर्गत सितंबर माह अमवा कला गांव में हुई कंपोजिट शाप अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकान में चोरी की घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एएसपी शुभम अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस लाइन सभागार में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दरअसल 9/10 सितंबर की रात में उक्त कंपोजिट शाप अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दुकान का ताला तोड़कर 44 पेटी बीयर एवं 32 पेटी अंग्रेजी शराब साथ में काउंटर से नकद राशि भी चोर उठा कर ले गए थे। दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था। उसका डीवीआर भी चोर उठा कर ले गए थे। आवेदन नरेंद्रनाथ पांडेय की तहरीर पर पुलिस द्वारा चोरों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 305(1), 331(4) का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की। 21 सितंबर की रात उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ओझा, गौतम कुमार, कांस्टेबल अबरार अहमद, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार, विकास जायसवाल, उत्कर्ष आदि द्वारा कंधिया फाटक के पास एक बोलेरो मैक्स पिकप वाहन बिना नंबर प्लेट व 18 पेटी अंग्रेजी शराब व 10 पेटी बीयर व 26000 रुपए नगद (कुल कीमत करीब 2,36,000 रुपए की रिवकरी) एवं 4 मोबाइल सहित 5 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया था। चोरी का सफल अनावरण होने के बाद एएसपी शुभम अग्रवाल ने थाना चौरी के उपरोक्त चोरी के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम में शामिल
हेड कांस्टेबल अबरार अहमद, कांस्टेबल अरविंद कुमार, सुरेश कुमार यादव, विकास जायसवाल एवं उत्कर्ष थाना चौरी को सीओ औराई प्रभात के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।