ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में छात्राओ ने लगाया दीपावली पर आनंद मेला

लखनऊ, उजाला सिटी | दीपावली के शुभ अवसर पर आज ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी तथा कल्चरल क्लब की छात्राओ के द्वारा आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने विविध प्रकार के स्टॉल लगाए, रंगोली तथा बिजली की झालरों से पूरे महाविद्यालय परिसर को सजाया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने आज के मेले को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 
नृत्य संगीत से वातावरण अद्भुत लग रहा था। मेले का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पूरा महाविद्यालय परिवार उनके साथ उपस्थित था। 
रंगोली बनाने के लिए छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। कहीं फूलों की रंगोली तो कहीं रंगों से भरी रंगोली भारतीय परंपरा को सहेजती दिखाई पड़ रही थी। 
आनंद मेले की थीम यह दिवाली माई भारत वाली थी।
मिशन शक्ति के अनुरूप छात्राओं ने स्वनिर्मित दिए, हाथ के बनाए बैग, डोरी वर्क, महाविद्यालय में ही तारा शक्ति केंद्र में सिले गए ब्लाउज, फ्रॉक तथा अन्य परिधानों की प्रदर्शनी भी लगाई। 
कई छात्राओं ने हाथ से बनाए गए बंदनवार तथा दीपावली के अवसर पर सजावट के सामान की प्रदर्शनी भी लगाई। 
सभी का उत्साह देखते ही बनता था।  आज के आनंद मेले की विशेषता यह थी कि कोई भी सामान बाजार से खरीदा हुआ नहीं था, अपितु छात्राओं ने सब कुछ स्वयं बनाया था, चाहे वह सजावट का सामान हो अथवा खाने-पीने के पकवान। 
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता तथा दीप सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मोनिका श्रीवास्तव, प्रोफेसर माधुरी यादव तथा डॉक्टर रिचा मुक्ता की देखरेख में हुआ। 
 
अंत में प्राचार्य ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय में इसी प्रकार आनंद पूर्ण वातावरण भविष्य में भी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। हर्षोल्लास के साथ मेले का समापन हुआ। प्राचार्य ने सभी आए हुए मीडिया बंधुओं का भी हृदय से आभार प्रकट किया