घरेलू हिंसा व दहेज उन्मूलन पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत आयोजित किए गए कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया गया जागरूक

 

भदोही,उजाला सिटी। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत

17 अक्टूबर से 3 नवंबर तक के लिए नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वाबलंबन पर केंद्रित तथा स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार व विकसित भारत का आधार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा। शनिवार को पीपरगांव में घरेलू हिंसा व दहेज उन्मूलन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान जेंडर स्पेशलिस्ट रेशमा भारती ने महिलाओं को उनके बाल विवाह, दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा जैसे सामाजिक अपराधों पर विस्तारपूर्वक से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के की शादी कराना कानूनन अपराध है। इसमें शामिल होने वाले अभिभावकों को दो वर्ष तक की सजा और एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं सहित वन स्टॉप सेंटर, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन एवं टोलफ्री नं.181 के बारे में जानकारी देकर सभी को जागरूक किया। बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 6 श्रेणियों में लाभ प्रदान किया जाता है। प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म होने पर 5000 रुपए, द्वितीय श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत 2000, तृतीय श्रेणी कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश पर 3000, चतुर्थ श्रेणी में कक्षा छः में बालिका के प्रवेश पर 3000, पंचम श्रेणी में कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश पर 5000 एवं षष्ठम श्रेणी में बालिका द्वारा 12वीं उत्तीर्ण करने के उपरांत स्नातक अथवा दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर 7000 प्रदान किया जाता है। जनपद में कुल 18570 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

इस मौके पर प्रियंका गुप्ता, आनंद मौर्या, सत्येंद्र पांडेय, दिनेश कुमार व काफी संख्या में आशा समूह एवं ग्रामवाासी उपस्थित रहें।