इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में लगी भीषण आग

धनतेरस पर डिलीवरी के लिए तैयार व शोरूम में पहले से रखें वाहन धू-धू कर जलें, लाखों रुपए के नुकसान का लगाया जा रहा है अनुमान

 

खमरिया,भदोही, उजाला सिटी। नगर के वार्ड संख्या 9 पीपर तर कैथान मोहल्ले में स्थित एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में शुक्रवार को भोर के समय अचानक भीषण आग लग गई। जिससे कई स्कूटी जलकर खाक हो गए। इस अगलगी से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।

भोर के समय शोरूम से उठते धुएं को देखकर लोगों को इसकी जानकारी हुई। घटना की जानकारी होते ही शोरुम संचालक सहित आस-पास के लोगों ने उसपर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी रविप्रकाश व संतोष कुमार मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगे रहे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शोरूम के मालिक कमलेश शुक्ला ने बताया कि धनतेरस पर ग्राहकों को डिलीवरी देने के लिए 7 से 8 स्कूटी मंगाई गई थी। आग लगने से उन सभी वाहनों का नुकसान हुआ है। इसके अलावा शोरूम में पहले से रखें 10 अन्य वाहन भी जल गए। उन्होंने बताया कि गल्ले में रखे एक लाख 2 हजार रुपए नगद भी जलकर राख हो गए। हालांकि शोरुम संचालक द्वारा नुकसान का आंकलन नहीं किया गया। लेकिन लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग कैसे लगी फिलहाल उसका पता नहीं चल सका। पुलिस व दमकलकर्मियों द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।