उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
24/03/2025
पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय
लखनऊ ,उजाला सिटी न्यूज़ । निषाद पार्टी की नेता रहे धर्मात्मा निषाद जिन्होंने संजय निषाद को अपनी मृत्यु के लिए जिम्मेदार बताकर आत्महत्या कर लिया था, उनके परिवार से मिलने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने बहुत भावुक होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि धर्मात्मा निषाद की पत्नी और मां अब किसके सहारे जिएंगे और उसकी आठ माह की बच्ची का पालन पोषण अब कौन करेगा? अजय राय ने कहा कि इस परिवार को न्याय देने के लिए जरूरी है कि संजय निषाद को तत्काल सरकार से बर्खास्त किया जाए और जेल भेजा जाए। इस परिवार को समुचित सुरक्षा दी जाए।यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ऐसा नहीं करते हैं तो वह मुख्यमंत्री रहने के काबिल नहीं है उन्हें अपने मठ में वापस चले जाना चाहिए।
धर्मात्मा निषाद को आत्महत्या किए हुए काफी दिन बीत चुके हैं और अब तक उनको और उनके परिवार को न्याय नहीं मिला है। धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या के पूर्व अपना बयान लिखा था जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद एवं अन्य को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया था। धर्मात्मा निषाद की दुखियारी मां विधवा पत्नी और असहाय 8 माह की बच्ची अब तक न्याय की बाट जोह रहे हैं और दर-दर भटक रहे हैं।
घर का इकलौता सहारा भाई परमात्मा निषाद दर-दर न्याय मांगता घूम रहा है और इसी क्रम में वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी से सपरिवार मिलने आया। धर्मात्मा निषाद की पत्नी ने बताया कि निषाद पार्टी को खड़ा करने में उनका जेवर तक बिक गया। निषाद समाज में गहरी पैठ रखने वाले धर्मात्मा निषाद बेहद मिलनसार और सहयोगी स्वभाव के थे। संजय निषाद निषाद समाज के हित की बात ना कर परिवार हित साधने लगे तो निशात समाज के लोग धर्मात्मा निषाद को अपना नेता मानने लगे। इसी बात से नाराज होकर संजय निषाद इनका उत्पीड़न करने लगे। इस बात से काफी दिनों से धर्मात्मा निषाद तनाव में रहने लगे थे इसका जिक्र मृत्यु के पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उनके द्वारा किया गया था।
इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करना अमानवीय है और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। आज जिस तरह से धर्मात्मा निषाद की मां और विधवा पत्नी रोकर अपना दुख बयां कर रही थी उस दुख को कोई देख भी कैसे सकता है। अजय राय जी ने तत्काल धर्मात्मा निषाद के परिवार को समुचित सुरक्षा देने की मांग की है।