राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

भदोही,उजाला सिटी। जनपद भदोही के अवराई में केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में गठित रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक प्रभावशाली कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० रीना सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के सभागार में सभी प्राध्यापकगण व कर्मचारीगण और उपस्थित छात्राएं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० रीना सिंह ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंताजनक हैं और हम सभी को यातायात नियमों का पालन कर स्वयं के साथ-साथ समाज को भी सुरक्षित बनाना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को यह संदेश भी दिया कि वे इस संदेश को अपने परिवार और समाज में भी फैलाएं ताकि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभा सकें। “एक छोटी सी लापरवाही, एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। यदि हम सभी यातायात नियमों का पालन करें तो न केवल अपना बल्कि दूसरों का जीवन भी सुरक्षित रख सकते हैं। सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा विषयक पर छात्राओं के बीच निबंध और भाषण प्रतियोगिता  को संपादित किया गया, जिसमें छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों पर अपने विचारों को रचनात्मक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।भाषण व निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक अधिकारी डॉ प्रज्ञा वर्मा और डॉ योगेंद्र लाल वर्मा के द्वारा दिए निर्णय के अनुसार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर काजल बिन्द बी.ए.प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर रूबीना बी.ए.तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर राबिया बानो बी.ए.तृतीय सेमेस्टर रही और 

भाषण प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान सावनी देवी बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर आंचल पाण्डेय बी.एस.सी.प्रथम सेमेस्टर,तृतीय स्थान पर शिवानी बी.ए.प्रथम सेमेस्टर पर रही।कार्यक्रम के समापन में रोड सेफ्टी क्लब संयोजक डॉ शीतला प्रसाद सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और अपने वक्तव्य में जागरूक करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, यह जीवन की सुरक्षा का संकल्प है।आइए, हम सब मिलकर “सुरक्षित भारत, जागरूक भारत” के निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर प्राध्यापकगण,कर्मचारीगण और छात्राएं उपस्थित रही।