मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्वेच्छा से जुमा की नमाज का समय बदला: एसपी

 
हिंदू भाई भी सभी धर्मों का सम्मान करते हुए हर्षोल्लास वातावरण में मनाए होली
 
 
भदोही, उजाला सिटी न्यूज़ । एसपी अभिमन्यु मांगलिक इस वर्ष होली पर्व व रमजान माह का जुमा की नमाज एक साथ होने के कारण जनपद में शांति व सौहार्द बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासन की पहल पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्वेच्छा से आपसी भाई-चारे व गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए जुमा की नमाज के समय में बदलाव किया है।
इस दौरान एसपी ने बताया कि जनपद के विभिन्न मस्जिदों के इमाम व मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा वीडियो बयान जारी करते हुए दोपहर 2:00 बजे के बाद नमाज अदा करने व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि साथ ही सभी हिंदू भाइयों से भी अनुरोध है कि सभी धर्मों का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोउल्लास के साथ पर्वों को मनाएं।
जनपदीय पुलिस व प्रशासन द्वारा पर्वों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उच्च सतर्कता व चौकसी बरतते हुए व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए है।