डिवाइन डेंटल केयर क्लीनिक का उद्घाटन । एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन

लखनऊ,उजाला सिटी।  आलमबाग गीता पल्ली मार्केट में डिवाइन डेंटल केयर क्लीनिक का उद्घाटन लखनऊ स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा किया गया  क्लीनिक की मुख्य चिकित्सक डॉक्टर कीर्ति सिंह भी मौजूद रही क्लीनिक का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि एमएलसी स्नातक लखनऊ अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में दांत क्लीनिक खुलने से यहां के आसपास  के लोगों के लिए काफी सुविधाजनक एवं लाभदायक होगा तथा इस क्लीनिक मे दांत से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का निदान किया जाएगा।

डिवाइन डेंटल केयर की मुख्य चिकित्सा डा कीर्ति सिंह ने बताया कि यहां पर दांत की गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज कम से कम शुल्क में किया जाएगा तथा डिवाइन डेंटल केयर की तरफ से प्रत्येक मंगलवार के दिन मरीजो के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी निःशुल्क कैंप भी लगाया जाएगा जिसके माध्यम से गरीब व्यक्तियों का निःशुल्क दंत से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा डॉ कीर्ति सिंह ने बताया कि क्लीनिक का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों का कम से कम पैसों में इलाज किया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमएलसी स्नातक अवनीश कुमार सिंह राष्ट्रीय लोकदल प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल हाई कोर्ट अधिवक्ता, पंकज कुमार, मनीष पटेल, सुमित सिंह, अश्वनी प्रताप सिंह, आर के पटेल, प्रबंधक एसके सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे