उजाला सिटी न्यूज़
                                        उत्तर प्रदेश                                        
                                         भदोही                                        
                                        31/10/2025
                                    
                                    
	भदोही,उजाला सिटी। जनपद भदोही के थाना सुरियावा में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को एकता दिवस के अवसर पर अमर दत्त मिश्रा पूर्व पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद जोन इलाहाबाद (सेवानिवृत्ति)अन्य पुलिस के सेवानिवृत क्षेत्राधिकारी,इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर एवं मुख्य एवं आरक्षी जिन्हें सादर आमंत्रित किया गया था महोदय द्वारा ही एकता दिवस का शपथ ग्रहण सभी कर्मियों को कराया गया तत्पश्चात आगंतुक रिटायर्ड कर्मियों को सम्मानित किया गया अंग वस्त्र एवं यथार्थ गीता देकर सूक्ष्म जलपान के साथ उनकी कुशलता प्राप्त कर उन्हें स्वस्थ की शुभकामना की गई तथा उनके साथ कम्युनिकेशन बनाने का आश्वासन भी दिया गया उक्त रिटायर्ड अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा थाना सुरियावा की इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई