समाजसेवी और डॉक्टर ने बचाई नन्ही बच्ची की जान

जहाँ देश मे बच्चियों के साथ बुरी घटनाएं घटित हो रही हैं, वहीं हरदोई के युवा समाज को लगातार सकारात्मक संदेश देकर उन्हें सही दिशा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। समाजसेवा मे हमेशा महत्वपूर्ण योगदान देकर अलग पहचान बनाने वाले समाजसेवी अंकित सिंह परमार ने फिर एक बार मानवता की मिसाल पेश की। रात में 1 बजे मोबाइल की घंटी बजने पर जब श्री परमार फ़ोन उठाते हैं, उधर से दबी आवाज मे रोती हुई एक माताजी अपनी 3 साल की बच्ची बबिता के बारे मे बताती हैं। बताया, उनकी 3 साल की बेटी बबिता  के दिल मे छेद है और डॉक्टर सर्जरी के लिए बोल रहे हैं। वो क्या करें? आर्थिक तंगी व जानकारी का अभाव भांपकर श्री परमार ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया और बताया कि उन्हें एक कॉल आएगा और वो आपसे मिलेंगे तथा हर संभव मदद करेंगे। श्री परमार ने अपनी टीम के लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (ट्रामा सेंटर ओ0 टी0 ) मे कार्यरत डॉ राजीव कुमार सिंह को कॉल किया और सारी बात बताई। डॉ राजीव तुरंत माताजी से मिले। बच्ची बबिता को भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया। डॉक्टर ने ब्लड की अवश्यता बताई तो परिस्थिति को देखते हुए स्वयं डॉक्टर राजीव ने ब्लड डोनेट कर समाज को मानवता का संदेश दिया। बच्ची की माँ ने बताया कि समाजसेवी अंकित सिंह परमार और डॉक्टर राजीव उनके लिए भगवान का रूप बनकर आए हैं। डॉक्टर साहब ने रात मे बच्ची को भर्ती कराया। आर्थिक मदद की और बच्ची को अपना खून दिया। मदद के बाद डॉक्टर राजीव ने बताया कि वो भी हरदोई के कसरावाँ निवासी हैं और समाजसेवी अंकित सिंह परमार का काम उन्हें बहुत प्रभावित करता है। बीते 9 साल से वो श्री परमार से जुड़े हैं और उनसे जो भी होता है वो सेवा में योगदान करते रहते हैं।