युवा व्यापारियों की हर समस्या का होगा समाधान : संदीप बंसल

उड़न दस्ते की तरह प्रत्येक समस्या में पहुंचे युवा व्यापारी 
जलकर की समस्या का समाधान प्राथमिकता - संदीप बंसल
उजाला सिटी न्यूज़। लखनऊ उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर की बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने कहा की युवा व्यापारियों को प्रत्येक समस्या में उड़न दस्ते की तरह पहुंचना होगा। किसी भी क्षेत्र का व्यापारी अगर किसी समस्या में आपको आवाज देता है तो आपको अपने ग्राहक को छोड़कर उस व्यापारी की मदद में पहुंचना है और यही शपथ और संकल्प युवा टीम ने लिया है। 
 
संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारी इस देश का सिरमौर है और उसको उसका खोया हुआ सम्मान वापस दिलाना युवा व्यापारियों के माध्यम से ही संभव होगा। लखनऊ की युवा टीम को अपने कार्यों से ऐसे मानक प्रस्तुत करने होंगे कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश में युवाओं में संगठन से जोड़ने की भावना उत्पन्न हो. 
संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारियों की प्रत्येक समस्या को हल करना युवा टीम की प्राथमिकता हो और वर्तमान में जलकर सबसे बड़ी समस्या है इसके बहुत सारे अनावश्यक नोटिस लखनऊ के व्यापारियों को जारी किए गए हैं इस समस्या का समाधान निकालना संगठन की प्राथमिकता है और इसकी जिम्मेदारी विशेष रूप से युवा टीम को दी जा रही है।  
संदीप बंसल ने युवा के महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा को नाम से पहले व्यापारी जोड़े जाने के अभियान का संयोजक नियुक्त करते हुए विशेष जिम्मेदारी दी की समस्त व्यापारियों को अपनी पहचान अपने नाम से पहले व्यापारी जुड़ें इसके लिए कार्य अभी से प्रारम्भ कर दें।  
 
 आज की उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में प्रदेश के संगठन मंत्री जावेद बेग, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, महामंत्री शुभम मौर्य, कोषाध्यक्ष आदित्य कमल सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निश्चित श्रीवास्तव, विपिन अग्रवाल अखिल के वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़,विशाल सिंह, वीरेंद्र रावत, रोहित माहेश्वरी,अजय कपूर, आमिर खान, संजय निधि अग्रवाल,असीम चंद्रा, पिंटू वर्मा, अवधेश सोनकर, वी.के. रावत, वीरेंदर वर्मा, शुभम गुप्ता, अनुज गुप्ता , अमरेश कुमार, उमा शंकर पांडेय, डॉ. इमरान खान सहित पचासों की संख्या में युवा व्यापारी उपस्थित रहें