102 गुम मोबाइलों को एसपी ने सौंपा उनके वास्तविक स्वामियों को

अपना खोया मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस की प्रशंसा की

 

रिपोर्टर - के के उपाध्याय 

 

भदोही,उजाला सिटी। पुलिस द्वारा गुम व खोए मोबाइलों को बरामद करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आम जनमानस के 102 गुम व खोए मोबाइलों को पुलिस ने बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 16 लाख 82 हजार रुपए की है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में उक्त मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया।

इस दौरान ज्ञानपुर-20, गोपीगंज-22, कोईरौना-2,

भदोही-12, चौरी-5, औराई-11, ऊंज-4, सुरियावां-23

 व दुर्गागंज-3 कुल 102 मोबाइलों के गुम व खो जाने की शिकायत पोर्टल, जनसुनवाई व डायल-112 इत्यादि माध्यमों से पुलिस को प्राप्त हुई थी। शिकायतों पर तुरंत सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइल का आईएमईआई नंबर और संबंधित जानकारी दर्ज कर, पोर्टल से प्राप्त ट्रेसबिलिटी डिटेल्स, जैसे सिम नंबर और लोकेशन, का गहन विश्लेषण कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 102 गुमशुदा मोबाइल बरामद किया गया है। बरामद किए गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख 82 हजार रुपए की है। एसपी ने उन मोबाइलों को उनके स्वामियों को सौंप दिया। अपना खोया मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एसपी व जनपदीय पुलिस टीम को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की।