उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
06/01/2025
तंजलि योगपीठ एवं भारत स्वाभिमान के तीस वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस मनाया
लखनऊ - उजाला सिटी न्यूज़। राजाजीपुरम स्थित सिटी मानटेसरी स्कूल मे पतंजलि योगपीठ एवं भारत स्वाभिमान का स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें पतंजलि योग समिति लखनऊ पश्चिम के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता मे हुआ। जिसमें मंच संचालन की मुख्य भूमिका पतंजलि योग समिति के युवा प्रभारी एवं लोकबंधु अस्पताल मे कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर योगाचार्य पं नवीन ने निभाई।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे डा अर्चना भटनागर उपस्थित रही। कार्यक्रम की सुरवात दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम मे सगुन यादव, सपना यादव, सलोनी यादव और अथर्व श्रीवास्तव ने योग की भव्य प्रस्तुति से सबका ह्रदय जीत लिया। सरस्वती वंदना ज्योति दीक्षित और राजेश द्वारा गीत प्रस्तुति की गयी कार्यक्रम अध्यक्ष विजय बहादुर और परामर्शदाता वेदप्रकाश गुप्ता ने उदबोधन देकर मार्गदर्शन किया वही कार्यक्रम संयोजक शैल सचान ने महिलाओ को जागरूक किया। युवा प्रभारी योगाचार्य पं नवीन ने बताया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम मे अहम भूमिका मे दुर्गेश, अशोक त्रिपाठी, पूजा यादव,सुरेश शर्मा, कपिलदेवशर्मा ,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर जैन, शनी सिंह, त्रिभुवन,रुपेश मिश्रा,अखिलेश निगम,उपस्थित रहे।