ईद मिलादुन्नबी पर स्किल इंडिया ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन

लखनऊ, उजाला सिटी न्यूज। ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर स्किल इंडिया ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार, 5 सितम्बर 2025 को बालागंज, कैंपबेल रोड पर बाजपेई स्वीट्स के ठीक सामने एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा, दवा वितरण एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सम्मानित अतिथियों में – डॉ. शाहनवाज आलम (शहर कांग्रेस अध्यक्ष) मोहम्मद शमीम (समाजसेवी एवं को-फाउंडर DRCFO डायरेक्टर) डॉ. अशफ़ाक अहमद (वरिष्ठ पत्रकार) मोहम्मद नसीम साहब शामिल रहे।

 

इन अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया और स्किल इंडिया ट्रस्ट की इस पहल को सराहनीय व समाजहित में महत्वपूर्ण बताया।

 

इस शिविर में दूर-दराज़ से आए 3000 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न रोगों की जांच कर परामर्श दिया और आवश्यकतानुसार निःशुल्क जांचें एवं दवाएं वितरित कीं।

 

इस मौके पर जिन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं, उनमें प्रमुख रूप से डॉ. मसूद आलम (सर्जन), डॉ. जाहिद (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. मारूफ जिलानी (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. परवेज़ नदीम, डॉ. सरताज आलम (त्वचा रोग विशेषज्ञ), डॉ. अदनान अज़ीज़, डॉ. मुजीब अहमद, डॉ. युसुफ फ़ौज़ान, डॉ. नईम, डॉ. नसीम, डॉ. फतेह अली खान, डॉ. सद्दाम, डॉ. अबरार, डॉ. शमसाद, डॉ. साद हुसैन शामिल थे।

 

महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों में डॉ. सना खान, डॉ. आयशा निगार और डॉ. मारिया खान ने सेवाएं प्रदान कीं।

 

संस्था के मीडिया प्रमुख मोहम्मद फैजान ने कहा कि: "ईद मिलादुन्नबी का दिन हम सबको यह संदेश देता है कि हम अपनी ज़िन्दगी को हुज़ूर ﷺ की सीरत और उनकी तालीमात के अनुसार ढालें। पैग़म्बर-ए-इस्लाम ﷺ का पैग़ाम इंसानियत, मोहब्बत, अमन और सलामती का है।"

 

स्किल इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सरताज आलम ने सभी अतिथियों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि: "ईद मिलादुन्नबी पर इस तरह के सामाजिक एवं मानवीय कार्य इंसानियत की असली सेवा हैं। हमें खुशी है कि सभी धर्मों और वर्गों के लोग इस शिविर में शामिल हुए और भाईचारे का संदेश दिया।"

 

इस आयोजन में शादाब खान, रिज़वान बेग और अन्य साथियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उपस्थित सभी लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी कदम बताया।