पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान

साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों पर गठित साइबर टीम द्वारा जन चौपाल लगाकर छात्र-छात्राओं व आम जनमानस को किया गया जागरूक

 

भदोही,उजाला सिटी। जनपदीय पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देने के लिए गुरुवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारियां देकर उन्हें जागरूक किया गया।

इस दौरान सीओ चमन सिंह चावड़ा थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम के साथ केएनपीजी कालेज में छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि यदि आप के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओटीपी इत्यादि निजी जानकारी मांगे तो न दे। यदि किसी भी व्यक्ति के साथ यदि इस तरह का साईबर फ्राड हो जाता है तो वे तत्काल साइबर हेल्पलाइन नं. 1930 पर शिकायत दर्ज कराए। तत्पश्चात नजदिकी थाने के साइबर हेल्पडेस्क या जनपदीय साइबर थाना पुलिस ज्ञानपुर पर प्रार्थना पत्र दे ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। सीओ पुलिस लाइन राजीव कुमार सिंह द्वारा एनबीएस स्कूल खमरियां में छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया गया जानकारी ही हमारा सबसे बड़ा टूल होता है। जैसे कि आज के समय में यदि हमें साइबर फ्राड की जानकारी होंगी। तभी हम साइबर फ्राड से बच सकते है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष सुरियावां द्वारा बीपीएमजी विद्यालय में व प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज द्वारा शिवम इंटर कालेज दुर्गागंज में व प्रभारी निरीक्षक ऊंज द्वारा थाना ऊंज क्षेत्र अन्तर्गत व महिला थाना टीम द्वारा इन्द्रावती इंटर कालेज गिरधरपुर ज्ञानपुर में व थाना चौरी पुलिस टीम द्वारा आरएनएस पब्लिक स्कूल में व जनपद के शेष थानों द्वारा अपने -अपने थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानोंव विद्यालयों में चौपाल लगाकर आम जनमानस को साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूक किया गया।