पीजीटीआई नेक्सजेन लखनऊ : चौदह साल बाद लखनऊ गोल्फ क्लब में पेशेवर गोल्फ की वापसी

लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज। 2025 के प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) नेक्सजेन सीज़न की सातवीं प्रतियोगिता पीजीटीआई नेक्सजेन लखनऊ होगी, जो 9 से 11 सितम्बर तक लखनऊ गोल्फ क्लब में खेली जाएगी।

इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 20 लाख रुपये है और यह चौदह साल बाद लखनऊ गोल्फ क्लब में पेशेवर गोल्फ और पीजीटीआई की वापसी का प्रतीक है। प्रतियोगिता तीन राउंड (54 होल) में खेली जाएगी, जिसमें दो राउंड (36 होल) के बाद कट लगाया जाएगा। शीर्ष 36 खिलाड़ी (टाई सहित) तीसरे और अंतिम राउंड में जगह बनाएंगे।

इस टूर्नामेंट में 72 पेशेवर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। लखनऊ से भाग लेने वाले खिलाड़ी हैं – संजीव कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, भूप सिंह और आशीष कुमार गुप्ता।

विदेशी खिलाड़ियों में प्रमुख हैं – अमेरिका के जो हर्न और डॉमिनिक पिकिरिल्लो, इटली के फेडरिको जुकेटी, बांग्लादेश के एमडी मुआज और एमडी सोलेयमान तथा नेपाल के सुभाष तामांग।

2025 का पीजीटीआई नेक्सजेन सीज़न अब तक बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहा है, जिसमें खेले गए छह इवेंट्स से छह अलग-अलग विजेता सामने आए हैं। इस साल के नेक्सजेन ऑर्डर ऑफ मेरिट के विजेता को 2026 सीज़न के लिए मुख्य टूर (पीजीटीआई) में खेलने का स्वतः अधिकार मिलेगा।

 अमनदीप जोहल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) ने कहा,

“पीजीटीआई नेक्सजेन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को तराशना और पूरे भारत में गोल्फ को बढ़ावा देना है। चौदह साल बाद लखनऊ गोल्फ क्लब में नेक्सजेन इवेंट का आयोजन हमारे लिए एक अहम उपलब्धि है। लखनऊ, जो एक उभरता हुआ गोल्फिंग सेंटर है, में इस आयोजन से गोल्फ को और गति मिलेगी। हम लखनऊ गोल्फ क्लब के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं और खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हैं।”

 आर. एस. नंदा, कैप्टन, लखनऊ गोल्फ क्लब ने कहा, “हमें बेहद खुशी है कि चौदह साल बाद लखनऊ गोल्फ क्लब में पुरुषों का प्रोफेशनल इवेंट आयोजित किया जा रहा है और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया की वापसी हो रही है। हम खिलाड़ियों, सदस्यों और दर्शकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह टूर्नामेंट लखनऊ में गोल्फ को और लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। हम सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हैं।”

रजनीश सेठी, मानद सचिव, ने कहा, “पीजीटीआई जेन नेक्स्ट लखनऊ इवेंट क्लब सदस्यों को पेशेवर खिलाड़ियों से जुड़ने का मंच देगा और साथ ही कोर्स की सुविधाएँ प्रदर्शित करने और बेहतर बनाने का अवसर भी देगा। इसके अलावा कोर्स का स्टाफ प्रोफेशनल इवेंट आयोजित करने का अनुभव हासिल करेगा।”