उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
12/10/2025
निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्टर : के के उपाध्यय
भदोही,उजाला सिटी। सॉलिड वेस्ट प्लांट पिपरिस में बॉउंड्रीवाल निर्माण कार्य का रविवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने निरीक्षण किया। जहां पर उनके द्वारा ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
दरअसल नगर पालिका परिषद द्वारा सॉलिड वेस्ट प्लांट पिपरिस के बॉउंड्रीवाल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य का आज अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता जल रवि विश्वकर्मा के साथ निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने बॉउंड्रीवाल निर्माण के गुणवत्ता को चेक किया। ठेकेदार को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। वह मानक के अनुरूप हो। ईओ ने नगर पालिका परिषद के सभी ठेकेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य करें। वह सभी मानक के अनुरूप होना चाहिए। मानक से समझौता नहीं किया जाएगा।
अगर निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की गई या फिर लापरवाही बरती गई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कार्यों के भुगतान पर रोक लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य करें। उसे ससमय पूरा करें। ताकि जनता को उस कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और उस परियोजना का लाभ वे समय से उठा सकें।