उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
09/04/2025
भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर सक्रिय सदस्य सम्मेल सम्पन्न
लखनऊ , उजाला सिटी न्यूज़ । भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में उत्तर, पूर्व और पश्चिम विधानसभाओं में आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलनों में राज्यसभा सांसद प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा , वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा, ओ.पी श्रीवास्तव , प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, आनंद द्विवेदी ने अलग-अलग जगह सक्रिय सदस्य सम्मेलनों को संबोधित किया।
पूर्व विधानसभा के इन्दिरानगर स्थित ब्लाक ए सरस्वती शिशु मन्दिर में राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्या ने कहा कि गांवों के विकास, किसानों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही सरकार अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही हैं देश और प्रदेश की जीडीपी में उछाल और कानून व्यवस्था के राज का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि हर क्षेत्र में यूपी आगे बढ़ा है। उन्होंने 2017 से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली के बारे में बताते हुए कहा कि बेटी से लेकर व्यापारी तक पीड़ित रहते थे। दंगे और हिंसा होती थी। अपराधियों का बोलबाला था। पहले यहां पहचान का संकट था। आज किसान खुशहाल है और आमदनी बढ़ी है।
भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने
कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है। जिसमें लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वाहन किया जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सत्ता नही, राष्ट्र प्रथम होता है भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। जिसका हमें गर्व है जो राष्ट्र के लिए काम करती है। अटल-आडवाणी के समर्पण और कड़ी मेहनत से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रवादी विचारों, सुशासन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और कार्यशैली से भारत आज आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र बनता जा रहा है। कोविड महामारी के दौरान 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन और आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीबों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में दिया गया।
विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि सक्रिय सदस्यों को केन्द्र, प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है जिससे सभी पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। गरीब, पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। उत्तरप्रदेश बहुत जल्द 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने वाला राज्य होगा।
उत्तर विधानसभा सक्रिय सदस्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने भारतीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाए गए अभूतपूर्व परिवर्तन पर कहा कि पार्टी संस्थापक पंडित दीनदयाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अंत्योदय, राष्ट्रवाद की विचारधारा के अनुरूप विकास, सुशासन, सुरक्षा को वरीयता पर रखते हुए जन-जन का विश्वास हासिल किया है और आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।
एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य सत्ता के माध्यम से शासन नहीं अपितु पार्टी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रवाद और अंत्योदय की विचारधारा से जन सेवा, राष्ट्र निर्माण और उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
विधायक डॉ नीरज बोरा ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान का जो सपना देखा था वह आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। आजादी के बाद कोई भी सरकार आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में सफल नहीं रही लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीबों को निशुल्क मकान, निशुल्क इलाज, बिजली, पानी, सड़क जैसी जरूरतो को पूरा किया।
पश्चिम विधानसभा में गोल्डन सेलिब्रेशन हाल में प्रदेश मंत्री शंकर गिरी और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पार्टी द्वारा किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 11 वर्षों में किए अभूतपूर्व कार्यों की विकास यात्रा से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर और देश में हुए विकास के साथ राजनीति में आए परिवर्तनों की गाथा को कार्यकर्ताओं से साझा किया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि सम्मेलन के दौरान अतिथियों ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को भाजपा का अंग वस्त्र पहनाया और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रमों में सुरेश तिवारी, महामंत्री सिंह अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, संजय चौधरी, टिंकू सोनकर, घनश्याम अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि , राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।