उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
20/03/2025
अभिषेक प्रकाश पर कार्रवाई सोलर प्रोजेक्ट में 5% कमीशन मांगने की शिकायत पर हुई है
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़ ।
डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आरोपो का जिन्न सामने निकल आया हैं। यह मामला भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़ा है। मुआवजे के नाम पर अनियमितताओं के चलते तत्कालीन #DM लखनऊ, #IAS अभिषेक प्रकाश को निलंबित किया गया है। जांच अभी जारी है। कुछ #PCS अफ़सर भी #सस्पेंड होने जा रहे है भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहुत बड़ी कार्रवाई की है जानकर सूत्रों की माने तो एक उद्योगपति से अभिषेक प्रकाश ने पांच प्रतिशत कमीशन भी मांगा था। #IAS अधिकारी ने घूस के लिए अपने बाबू को लगा रखा था। #IAS अभिषेक प्रकाश के बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबू ने कबूला है कि घूस मांगने के किए अभिषेक ने कहा था-सूत्र
IAS अभिषेक प्रकाश का नाम बडे जमीन घोटाला भी शामिल है। उसकी भी रिपोर्ट सरकार के पास मौजूद।