जनपद भदोही के अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

सवांददाता - के के उपाध्यय 
 
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। आज कुंवर वीरेंद्र मौर्य अपर जिलाधिकारी वित्त /रा जनपद भदोही की अध्यक्षता में जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी महोदय  द्वारा बाल बंधुवा श्रम में अब तक हुई प्रगति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा सभी सदस्य गण से यह अपेक्षा की गई की वह निरंतर संवेदनशील रहकर इस क्षेत्र में अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करें । कहीं पर भी बाल श्रम से संबंधित कोई समस्या संज्ञान में आए तो उसे जनपद स्तरीय गठित टास्क फोर्स को अवगत कराते हुए अभिलंब विधि करवाई कराए।
इसी क्रम में जे पी सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानपुर भदोही द्वारा विस्तार पूर्वक बाल एवं कुमार श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अंतर्गत की गई कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें यह बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 में कुल 43 प्रतिष्ठानों से बाल / किशोर श्रमिक चिन्हित किए गए  जिसमें 49 स्थानीय  एवं 14 प्रवासी पाए गए कुल  30 अभियोजन दायर किया गया जिसमें 13 में निर्णय पारित हुआ है। तथा न्यायालय द्वारा दंड अधिरोपित की गई अर्थ दंड की कुल धनराशि रुपया 95000 जमा कराया गया।
इस अवसर पर शत्रुघ्न कनौजिया डीपीओ भदोही ,दीपक कुमार रावत DLSA भदोही , पीपी उपाध्याय अध्यक्ष न्यायपीठ बाल कल्याण समिति भदोही , हरिदत्त पांडे प्रभारी AHTU भदोही, मनोज कुमार जिला समन्वयक /सदस्य टास्क फोर्ट सदस्य भदोही मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान वाराणसी , इंद्रजीत तिवारी ,हरिलाल पाल सदस्य जिला टास्क फोर्स कमेटी भदोही रामविलास बिंद
  उपस्थित रहे।