अवैध खनन पर कार्रवाई में 3 वाहन सीज

खनन विभाग की टीम ने रात के समय छापेमारी की कार्रवाई कर मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रैक्टर लोडर को पकड़ा

 

भदोही,उजाला सिटी।जनपद में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार रात विभाग ने छापेमारी कर मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रैक्टर लोडर को पकड़ा। इन सभी वाहनों को औराई थाने में नियमानुसार विभागीय टीम द्वारा सीज की कार्रवाई की गई।

इस दौरान खनन विभाग को औराई तहसील क्षेत्र के ग्राम भरोसगंज में अवैध रूप से मिट्टी खनन और परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर खनन विभाग की टीम ने शुक्रवार रात औचक छापेमारी की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया। खनन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के कहीं भी अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खनन अनुज्ञा धारकों को खनन स्थल पर 3x4 फीट का फ्लेक्सी बैनर लगाना अनिवार्य है। इस बैनर पर परमिट नंबर, परमिट धारक का नाम, मोबाइल नंबर, परमिट की वैधता और मात्रा (घन मीटर में) जैसी सभी आवश्यक जानकारी अंकित होनी चाहिए। खनन कार्य केवल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही वैध होगा। किसी भी स्थिति में रात्रि में खनन कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि रात में खनन होता पाया जाता है तो संबंधित वाहन को सीज कर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।