सुनी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात

जनपद के 1256 बूथों और 256 शक्ति केंद्रों पर इस कार्यक्रम को भाजपाई ने सुना

 

भदोही,उजाला सिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' का प्रसारण रविवार को जिले में किया गया। भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जनपद के 1256 बूथों और 256 शक्ति केंद्रों पर इस कार्यक्रम को देखा और सुना।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने पूरे मुड़िया गांव में बूथ संख्या 271/27 पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ 'मन की बात' सुनी। प्रधानमंत्री ने इस माध्यम से देश की 140 करोड़ जनता से संवाद किया और उनका कुशलक्षेम पूछा। दीपक मिश्र ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो हर महीने के अंतिम सप्ताह में सीधे लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से जनता से संवाद करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री लोगों की पीड़ा को सुनते और समझते हैं। जिलाध्यक्ष ने सभी से 'मन की बात' सुनने और उससे प्रेरणा लेने का आग्रह किया।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मनीष पांडेय, गोवर्धन राय, कमलेश तिवारी, अखिलेश राय, चंदन पांडेय, अखिलेश तिवारी, शिवम राय, उत्कर्ष बिंद और शंभूनाथ राय सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।