भदोही में यूपी ट्रेड शो–2025 स्वदेशी मेला का शुभारंभ

मेले का उद्घाटन कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की सांसद ने की लोगों से अपील
 
ज्ञानपुर,भदोही,उजाला सिटी। पी ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला का गुरुवार को नगर के एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान के प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद ने फीता काट कर किया।
इस दौरान यूपी ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले में 50 स्टाल लगाया गया है। जिसमें कपडा, मुरब्बा, अचार, जूट काफ्ट, साडी, कालीन के साथ-साथ विभिन्न विभागो जैसे एनआएलएम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, यूपी नेडा, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास पुष्टाहार आदि के भी स्टाल लगाए गए है। सांसद ने मेले का उद्घाटन करने के बाद
आत्मनिर्भर भारत बनाने पर जोर दिया गया
 जनपद में बने हुए स्वदेशी उत्पादों को प्रयोग करने पर बल दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की मंशा है कि अपने देश, प्रदेश, जनपद से बने हुए उत्पादों का प्रयोग किया जाए। सीडीओ बालगोविंद शुक्ल ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप यह स्वदेशी मेला लगाया गया है। जिसमें जनपद तथा आस-पास के जनपद के उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों को लगाया गया है। दीवाली के अवसर पर आप सभी अधिक से अधिक खरीददारी करें। उपायुक्त उद्योग द्वारा कार्यक्रम में आए हुये जन प्रतिनिधियों, उद्यमियों, हस्तशिल्पियों का स्वागत किया तथा विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। यह मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत 4 लाभार्थियों को, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 3 लाभार्थियों को, ओडीओपी मार्जिन मनी योजनान्तर्गत एक लाभार्थी को चेक वितरण तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 4 लाभार्थियों को टूलकिट सांसद द्वारा दिया गया।
इस मौके पर सहायक आयुक्त उद्योग अशोक कुमार,
चेयरमैन ज्ञानपुर घनश्याम दास गुप्ता, चेयरमैन पति नई बाजार लालता प्रसाद सोनकर, मेला संयोजिका पूनम गुप्ता सह संयोजिका रेनू पांडेय, नीलम गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।