उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
08/02/2025
बिहार से श्रद्धालु स्कॉर्पियो में सवार होकर जा रहे थे महाकुंभ प्रयागराज स्नान के लिए
कटका के दुखरनपुर में टायर बदलते समय मैजिक ने पीछे से स्कॉर्पियो में मारी टक्कर
औराई,भदोही,उजाला सिटी न्यूज। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर
कटका के दुखरनपुर गांव के समीप ओवरब्रिज पर महाकुंभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं के स्कॉर्पियो में शनिवार की अलसुबह के समय तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया। इस भीषण हादसे में स्कॉर्पियो में सवार दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 7 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
बिहार प्रांत के जिला गया के शेरघाटी गांव से स्कॉर्पियो में सवार 13 श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज स्नान करने के लिए जा रहे थे। स्कॉर्पियो औराई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटका दुखरनपुर गांव के समीप भोर के लगभग 3 बजे ओवरब्रिज पर पहुंचा तो उसके टायर का ट्यूब पंचर हो गया। जहां पर चालक स्कॉर्पियो को खड़ा कर टायर बदलने लगा। चालक सहित उसमें सवार अन्य 8 श्रद्धालु स्कॉर्पियो के पीछे खड़े थे। टायर बदले जाने के दौरान आए एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने श्रद्धालुओं के स्कॉर्पियो में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिसके चलते स्कॉर्पियो के पीछे खड़े सभी 9 श्रद्धालु उसके जद में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई। घायलों की चीख-पुकार सुन मौके पर आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सभी राहत बचाव कार्य में लग गए। पुलिस ने कुछ घायलों को एक 108 एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा मिर्जापुर तथा दूसरे एंबुलेंस से कुछ घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई ले जाया गया। जहां से गंभीर रुप से दो घायल दिलीप कुमार पांडेय (55 वर्ष) पुत्र कामेश्वर पांडेय (55 वर्ष) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा बाजार व आशा पांडेय (48 वर्ष) पत्नी प्रदीप पांडेय को ट्रामा सेंटर वाराणसी भर्ती कराया गया। जहां पर इन दिनों की मौत हो गई। वहीं स्कॉर्पियो में सवार 7 श्रद्धालुओं सुजीत कुमार पांडेय (35 वर्ष), कामेश्वर पांडेय (85 वर्ष), तनु पांडेय (22 वर्ष), ज्योति पांडेय (25 वर्ष), नीलू पांडेय (35 वर्ष), कोमल (10 वर्ष) व अंजलि (40 वर्ष) को भी वहां से इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सभी श्रद्धालु एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे में स्कॉर्पियो का चालक बाल-बाल बच गया। जबकि मैजिक में सवार सभी सुरक्षित है। हादसे से सड़क के चारों ओर खून फैला था। हादसे के बाद दोनों वाहनों को पुलिस द्वारा ओवरब्रिज के सड़क मार्ग से हटवाया गया। उसके बाद यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सका।