इक़बाल मोहम्मद को राष्ट्रीय लोक दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव की ज़िम्मेदारी

 
 
लखनऊ, उजाला सिटी | राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री जयंत चौधरी के निर्देशानुसार श्री राव इकबाल मोहम्मद खान को रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद द्वारा राव इकबाल मोहम्मद खान के मनोनयन का पत्र जारी किया गया। बताते चलें कि राव इकबाल इससे पूर्व एक राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। कुछ माह पूर्व रालोद के राष्ट्रीय सचिव श्री अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में उन्होंने रालोद की सदस्यता ग्रहण की थी। संगठन में सक्रिय होकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के उपलक्ष्य में उनको पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपने मनोनयन के उपरांत राव इकबाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में आस्था व आभार जताते हुए कहा कि वह पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।