अखिलेश यादव से मिले जम्मू कश्मीर के समाजवादी पार्टी के नेता अयाज़ अहमद

लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेता एवं प्रखर समाजवादी महानायक डॉ0 राममनोहर लोहिया एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव के विचारों से जुड़े रहे डॉ0 अयाज अहमद बट्ट ने लखनऊ में भेंट कर उन्हें कश्मीर की खास टोपी भेंट की तथा जम्मू-कश्मीर यात्रा का निमंत्रण दिया।
    डॉ0 अयाज अहमद बट्ट ने कहा कि अखिलेश यादव के प्रति कश्मीर के लोगों का बहुत भरोसा है कि वही देश-प्रदेश में बदलाव ला सकते हैं। उनके विचार सकारात्मक और उनका विजन बहुत विस्तृत है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कश्मीर के लोगों और खासकर नौजवानों में बहुत लोकप्रिय हैं। कश्मीर में समाजवादी पार्टी के लिए काफी राजनैतिक संभावनाएं हैं।